खेड़लीबाजार ग्राम पंचायत हुई सचिव विहीन।

खेड़लीबाजार ग्राम पंचायत हुई सचिव विहीन।

पहले सचिव का हुआ तबादला और अब ग्राम रोजगार सहायक ने दिया इस्तीफा!!!


आमला विकास खंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत खेड़लीबाजार 1 सितंबर 2017 से पूर्णतः सचिव विहीन हो गई है। दो वर्ष पूर्व तबादला हो कर खेड़लीबाजार आये सचिव नत्थू नागले का गत माह कमलेश्वरा ग्राम पंचायत में ट्रांसफर हो गया। जिसके बाद ग्राम रोजगार सहायक राजेश धोटे को सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। लेकिन अचानक
 31 अगस्त 2017 को रोजगार सहायक राजेश धोटे ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला के समक्ष अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफे के बाद ग्राम पंचायत खेड़लीबाजार की सरपंच रानी योगेश रघुवंशी से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि रोजगार सहायक राजेश धोटे ने इस्तीफे की मौखिक सूचना दी है और अपना इस्तीफा जनपद पंचायत सीईओ को सौंप दिया है, इस्तीफा स्वीकार किया या नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं है।

बहरहाल खेड़लीबाजार ग्राम पंचायत में सचिव नहीं होने के कारण ग्रामीणों को खासी मुसीबतों से दो चार होना पडे़गा। सभी सरकारी कार्य, योजनाओं पर पूर्ण विराम लगा जाएगा। ग्राम वासियों ने जल्द ही नये सचिव नियुक्ति की मांग की है।

Source : खेड़ली बाजार से सचिन बिहारिया की रिपोर्ट

12 + 14 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]